बिग ब्रेकिंग–यहां किसान रिंग रोड़ के सर्वे को लेकर आग बगुला, एसडीएम को ज्ञापन सौंप रोक लगाने की मांग…
हल्द्वानी–शहर के अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड के पुराने प्रस्तावित सर्वे के अचानक बदले जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से लामाचौड तथा कमलुवागांजा क्षेत्र में सर्वे टीम द्वारा रोड के दोनों तरफ 22.50 मीटर कुल 45 मीटर भूमि नाप कर ग्रामीणों के खेतों, भवनों, दुकानों आदि में निशान लगाये जा चुके हैं।
लोगों का कहना है, उक्त रिंग रोड पूर्व में लामाचौड से जंगल किनारे वन भूमि पर प्रस्तावित थी तथा अचानक लोक निर्माण विभाग के तुगलकी फरमान द्वारा इसे लामाचौड कमलुवागांजा में ग्रामीणों की भूमि, भवन तथा दुकानों के बीच से बनाने का फरमान दे क्षेत्र का विनाश करने की कोशिश की जा रही है।
जो की किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लोगों का कहना है कि सर्वे के बाद क्षेत्र के लोगो में अत्याधिक भय का माहौल है।
चूकिं उक्त रिंग रोड की नाप में ग्राम सभा कमलुवागांजा, बच्चीनगर, रामपुर लामाचौड, लामाचौड खास कुरियागांव के लामाचौड से कमलुवागांजा मार्ग में बसे लगभग सभी ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं।
जिस कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है जो भूमिधर है वह भूमिहीन होने जा रहे हैं तथा सैकडों परिवारों के घर प्रस्तावित रिंग रोड की जद में आने से उनके सर से छत छिनने जा रही है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को अत्यधिक मानसिक तनाव से गुजरना पड रहा है।
लोगों के कहा विकास के नाम पर क्षेत्र का विनाश किया जा रहा है। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप तुरंत सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…