बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी–खबर बनाने गए पत्रकार पर दबंगों ने किया हमला, एक निजी अस्पताल में भर्ती…

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी। ऊचापुल क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खबर कवर करने पहुँचे स्थानीय पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान दबंगों ने पत्रकार के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनका मोबाइल और कैमरा भी छीनने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

जानकारी के अनुसार, दीपक अधिकारी किसी स्थानीय मुद्दे की कवरेज के लिए ऊँचापुल क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और बिना किसी कारण उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक को तत्काल कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

स्थानीय पत्रकार संगठनों ने कहा है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।

 

 

 

Ad Ad Ad