बिग ब्रेकिंग–यहां पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…
एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक भवाली के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामगढ़ उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता द्वारा शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु लक्ष्मीकांत तिराहा ग्राम बोहराकोट रामगढ़ से एक व्यक्ति को वाहन ऑल्टो कार सं0- UK-04Q-3981 में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR NO 09/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी: 03 पेटियों में 144 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब बाजपुर मार्का, वाहन ऑल्टो कार सीज।
गिरफ्तारी टीम:
1.उपनिरीक्षक श्री भूपेंद्र मेहता चौकी प्रभारी रामगढ़
2.होमगार्ड दिनेश