बिग ब्रेकिंग–गोवा क्लब हादसा, उत्तराखंड के पाँच युवकों की छीनी जिन्दगी, परिवारों में पसरा मातम, प्रशासन ने की सभी की पहचान…

0
gifmagicsite-1_1765058187
खबर शेयर करें -

 

 

 

गोवा के एक प्रसिद्ध क्लब में बुधवार देर रात लगी भीषण आग ने उत्तराखंड के पाँच युवकों की जिंदगी छीन ली। स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किए जाने के बाद परिजनों और मित्रों ने सभी मृतकों की पहचान की पुष्टि कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने उत्तराखंड के पाँच परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।

 

 

 

मृतकों में सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र, सुमित नेगी और मनीष सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सतीश सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि अन्य के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उत्तराखंड भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात करीब एक बजे क्लब में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और अफरा-तफरी मच गई। कई लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन पाँचों युवक घने धुएँ और तेज लपटों के बीच फँस गए और बाहर नहीं निकल पाए।

 

 

 

हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत गोवा के मुख्यमंत्री से बातचीत कर हर संभव मदद और प्रक्रियाओं को तेज करने का अनुरोध किया। राज्य सरकार लगातार गोवा प्रशासन के संपर्क में है।

 

 

 

इस बीच, गोवा पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की गहन जाँच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि क्लब के सुरक्षा मानकों और फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं की भी व्यापक जांच होगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

यह दर्दनाक हादसा न केवल पाँच परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

 

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *