बिग ब्रेकिंग–पूर्व आशा वर्कर ने किया ऑपरेशन, झोलाछाप क्लीनिक में प्रसव के चलते महिला की हो गई मौत…
गौजाजाली में पूर्व आशा वर्कर द्वारा महिला का प्रसव किए जाने पर महिला की हालत बिगड़ गयी, जिससे उसे एसटीएच भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला का पोस्टमार्टम कराया है। प्रशासन ने झोलाछाप महिला की जांच शुरू कर दी है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया गौजाजाली निवासी अफसाना बेगम (38 वर्ष) गर्भवती थी, उपचार के दौरान मौत हो गई। क्योंकि पूर्व आशा वर्कर ने महिला के प्रसव पीड़ा के दौरान उसका ऑपरेशन कर दिया।
जिसमें उसके शरीर के अंदरूनी अंग बाहर आ गए, जिसके बाद महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
जब सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने महिला को पहले गौजाजाली स्थित एक झोलाछाप क्लीनिक में प्रसव संबंधी काम कराया था, लेकिन हालत बिगड़ गई। फिर महिला को एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।
झोलाछाप महिला का नाम पूछा तो ममता नाम सामने आया, जो पूर्व में आशा वर्कर थी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया साथ ही जेई को गौजाजाली में क्लीनिक पर भेजा। जहां झोलाछाप महिला ने ने किसी भी महिला का प्रसव संबंधी काम कराने से इंकार कर दिया है। इस क्लीनिक को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सील कर दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को महिला के पति से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं ताकि झोलाछाप का नाम पता चल सके। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।