बिग ब्रेकिंग–राजधानी दून स्थित मेहूवाला में मशहूर गेंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चला बुलडोजर, देखिए वीडियो….

खबर शेयर करें -

देहरादून स्थित मेहूवाला तूतोवाला में मशहूर गैंगस्टर के आवास को किया गया। ध्वस्तीकरण पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोपहर 12 बजकर 30 मिन पर आवास को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त।

यह भी पढ़ें:  मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे रही है सरकार

आपको बता दें कि देहरादून का मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद बहुत बड़ा भू माफिया है साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बयान से बवाल, बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी ने की निंदा, बताया मंदिर का महत्व

महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को किया था गिरफ्तार। अतीक अहमद की संपत्तियों की पुलिस शुरू से कर रही थी जांच। शनिवार को देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास का चलाया गया बुलडोजर।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी की पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में भय का प्रकोप पैदा करने की नसीहत