बिग ब्रेकिंग– कोर्ट ने दिए आदेश, अब एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज…

खबर शेयर करें -

बाजपुर–उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध खनन की शिकायत पुलिस से करना महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसे ही लॉकअप में बंद कर उसे प्रताड़ित किया युवक ने इस मामले की शिकायत कोर्ट में की और कोर्ट के आदेश के बाद दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर पट्टी के रहने वाले बाबूराम ने कोसी नदी में अवैध खनन में लिप्त वाहनों से उगाही का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत 2 जून 2022 को पुलिस को दी थी, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान तो नहीं लिया उल्टा शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा दर्ज कर उसे लॉकअप में बंदकर उसका उत्पीड़न किया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन, बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ...

इतना ही नहीं उसे एनकाउंटर कर मारने की भी धमकी दी, जिसके बाद शिकायतकर्ता बाबूराम ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायिक मजिस्ट्रेट बाजपुर की कोर्ट में मामला दर्ज किया जिसके बाद अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:  यहां चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को आभूषणों सहित किया गिरफ्तार...

पुलिस ने तत्कालीन सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दरोगा प्रदीप कोहली, सिपाही नितिन कौशिक, सिपाही अमित देवरानी और सिपाही समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।