बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत दिनों ठंडी सड़क पर नहर पर रेलिंग ना होने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र रेलिंग लगाने के निर्देश प्राधिकरण को दिये।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस का जुआ-सट्टे पर शिकंजा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, नगदी बरामद...

जिस क्रम में आयुक्त श्री रावत ने सचिव विकास प्राधिकरण को शीघ्र रेलिंग लगाने के निर्देश दिये। तत्काल गुरूवार को ठंडी सडक पर घटना वाले स्थान पर रेलिंग लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और झूठी सूचनाओं को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ने की कार्रवाई शुरू..

सचिव विकास प्राधिकरण ने बताया कि नहर में रेलिंग हेतु टेंडर एवं डीपीआर बन चुकी है, लेकिन डीपीआर में आवश्यक संशोधन एवं आचार संहिता लागू होने से टेंडर प्रक्रिया नही हो पाई थी।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–औषधीय पौध वितरण एवं सम्मान समारोह: डॉ. मदन सिंह बिष्ट को मिला “पर्यावरण योद्धा” सम्मान...

उन्होंने बताया आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात रेलिंग हेतु टेंडर प्रक्रिया कर दी जायेगी।

Ad Ad Ad