बिग ब्रेकिंग–आयुक्त से चिल्ड्रन पार्क की बदहाली को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष रावत ने की मुलाकात…
भवाली नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क की बदहाली को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से मिले उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नैनीताल विस अध्यक्ष पवन रावत व सचिव कबीर शाह।
नैनीताल: सोमवार एक बार फिर भवाली की समस्याओ के संबंध में नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क की बदहाली को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से मिले उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नैनीताल विस अध्यक्ष पवन रावत व सचिव कबीर शाह जहां
उन्होंने चिल्ड्रन पार्क की बदहाल स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया व चिल्ड्रेन पार्क की वीडियो व फुटेज भी आयुक्त को दिखाए।
इस दौरान पवन रावत व कबीर साह ने कहां की भवाली मे चिल्ड्रन पार्क तो बना दिया गया परंतु उसके रखरखाव में पालिका विफल रही हैं जिसमे लगे सार्वजनिक जिम के उपकरण व कई झूले टूट चुके हैं।
जगह जगह पूरे पार्क में रोड़े पत्थर और कई कंकर कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं व लम्बें समय से साफ सफाई न होने के कारण झाड़ियां बिच्छू और जंगली घास उग आई हैं बच्चों को चोट लगने का खतरा बना हुआ हैं और कई बच्चों को चोट लग भी चुकी हैं व इसकी एक ओर शिप्रा नदी की तरफ भी कोई रेलिंग व सुरक्षा दिवार नही हैं।
जिस कारण बच्चों के नदी मे गिरने का भी खतरा बना हुआ हैं जिस पर कुमाऊँ कमिश्नर ने भवाली नगरपालिका ईओ को 8 जुलाई को कार्यलय मे चिल्ड्रेन पार्क के फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए, इसके साथ ही कमिश्नर दीपक रावत ने भवाली खेल मैदान को लेकर भी जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर युवाओ को आश्वस्त किया।