बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में युवाओं को किया प्रेरित, कहा–“युवा शक्ति ही उत्तराखण्ड का भविष्य”…

खटीमा, ऊधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित “मुख्य सेवक युवा संवाद” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर युवाओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित करें, निरंतर प्रयास करें और उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और उत्साह से भरे होते हैं, तो पूरा वातावरण अपने आप प्रेरणा से सराबोर हो जाता है। उन्होंने कहा, *“जिस देश के युवा ठान लें कि वे अपने देश को शिखर पर ले जाना चाहते हैं, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।”
उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवा आज जागरूक, सजग और आत्मविश्वास से भरे हैं। “आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है, क्योंकि भारत का जन भी युवा है और भारत का मन भी युवा है,”
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखण्ड के हजारों युवा सेना, डिफेंस सेवाओं, सरकारी-निजी क्षेत्रों, स्टार्टअप्स और व्यवसाय के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां मौजूद वे युवा, जिन्होंने अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी प्राप्त की है या स्वरोजगार शुरू किया है, सभी आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, और इस मिशन को साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुख्य सेवक युवा संवाद” कार्यक्रम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सशक्त करने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को संरक्षित व संवर्धित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह और रोहित जोशी सहित कई युवाओं ने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर श्री नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं युवा उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…