बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री धामी ने की विकास योजनाओं की व्यापक समीक्षा ‘आध्यात्मिक राजधानी’ और ‘एक जिला–एक मेला’ अभियान को मिलेगी नई गति…

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास से सभी जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सफल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के विज़न पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक जिला–एक मेला’ अभियान को स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए चयनित मेलों को राजकीय मेला घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। ऐसे मेलों को विशेष संरक्षण, वित्तीय सहायता और व्यापक प्रचार-प्रसार उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य में योग, आयुर्वेद और ध्यान केंद्रों के विस्तार के लिए हर ब्लॉक में एक गांव को “आध्यात्मिक गाँव” के रूप में विकसित करने की योजना पर भी जोर दिया गया। वहीं सीमांत क्षेत्रों में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत होमस्टे, स्वरोजगार, कृषि, उद्यानिकी और सौर ऊर्जा गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। सीमावर्ती गांवों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी तैयारी तेज होगी।
आगामी सीज़न को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा और बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए KMVN और GMVN को विशेष छूट पैकेज तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही अलाव, रैन बसेरा, बर्फ हटाने और यात्रा के बाद कचरा निस्तारण जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर भी बल दिया।
उन्होंने जिला प्रशासन को CSR फंड का व्यापक उपयोग जनहित कार्यों में करने की सलाह दी और GI टैग उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने के लिए हर जिले को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। प्रत्येक जिले और विकासखण्ड में नए पर्यटन स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान देने को भी कहा।
राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर नियमित सत्यापन अभियान चलाने, सीमा क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा के द्वाराहाट, चंपावत के श्यामलाताल–देवी धूरा आदि क्षेत्रों में Spiritual Economic Zone विकसित करने की संभावनाओं पर सर्वे कर विस्तृत योजना तैयार करने को कहा।
राज्य के प्रमुख शहरों में बढ़ते यातायात जाम को गंभीर बताते हुए उन्होंने समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने और सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के कड़े निर्देश दिए। जिन क्षेत्रों में बार-बार सड़कें खराब होती हैं, उन पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारियों को पिछले तीन वर्षों में जारी किए गए स्थायी निवास प्रमाण पत्रों की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार, कुमाऊं मंडल आयुक्त श्री दीपक रावत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यदि आप चाहें तो मैं इस खबर को और संक्षिप्त, हेडलाइन आधारित, टीवी स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…