बिग ब्रेकिंग–विधायक उमेश कुमार के ऑफिस में हुई फायरिंग मामले में चैम्पियन गिरफ्तार, पुलिस नेहरू कालोनी थाने में कर रही पूछताछ…

खबर शेयर करें -

बिग ब्रेकिंग–विधायक उमेश कुमार के ऑफिस में हुई फायरिंग मामले में चैपियन गिरफ्तार।

प्रवण से पुलिस नेहरू कॉलोनी थाने में कर रही पूछताछ।

आपको बताते चलें कि रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है. बात एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई है।

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गोलीबारी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें:  Hc से राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिली राहत, पंचायतीराज एक्ट के मुताबिक हो इलेक्शन

बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में बीते लंबे से जुबानी जंग चल रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. लेकिन अब बात गालीगलौज और मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ रुड़की गंगनहर किनारे स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुस गए और जमकर गाली गलौज की।विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में मौजूद लोगों ने जब प्रणव सिंह चैंपियन और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया। आरोप है कि प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की।

यह भी पढ़ें:  2 हफ्ते से लापता मनोज का मिला शव, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर किया अस्पताल में प्रदर्शन

इसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से फरार हो गए. अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे कि एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर पहुच गया।

यह भी पढ़ें:  कांवड़ियों ने चश्मे की दुकान में मचाया उत्पात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

इसके बाद विधायक उमेश कुमार ने पुलिस को चेताया कि अगर चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.बता दें एक दिन पहले ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था।

इसी को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पहले चैंपियन के लंढोरा स्थित आवास और फिर कैंप कार्यालय रुड़की पहुंचकर चुनौती दी थी।

Ad Ad