बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब और महंगा, रजिस्ट्री शुल्क देना होगा दोगुना…

खबर शेयर करें -

 

 

उत्तराखंड–

उत्तराखंड में संपत्ति खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क में बड़ा बदलाव करते हुए इसे ₹25,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है। नए शुल्क के लागू होने के बाद जमीन, मकान या अन्य अचल संपत्ति की खरीद पर कुल खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

सरकार का कहना है कि यह फैसला राजस्व बढ़ाने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि खरीदारों और आम लोगों के बीच इस बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है। रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी मानते हैं कि इससे खरीदारी की रफ्तार प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

नई व्यवस्था के लागू होते ही राज्य में रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को पुराने शुल्क का लाभ नहीं मिलेगा। बढ़े हुए शुल्क के चलते जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब अपने बजट में अतिरिक्त राशि जोड़नी होगी।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

राज्य में जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़ी गतिविधियों पर इस फैसले का कैसा असर पड़ता है, यह आने वाला समय बताएगा।

 

 

 

Ad Ad Ad