बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड में आईएएस अफसरों के बम्पर तबादले, कई जिलों में नयी तैनाती…

देहरादून। धामी सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लंबे समय से प्रतीक्षित इस प्रशासनिक बदलाव की अटकलें अब हकीकत में बदल गई हैं, जिससे प्रदेश भर के कई जिलों में नई ऊर्जा और नेतृत्व की उम्मीद जगी है।
इस बार के तबादलों में अनुभवी और सीनियर आईएएस रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद्य (Commissioner, Food) की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया गया है। अंशुल सिंह की यह नियुक्ति खास मानी जा रही है, क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में प्रशासनिक अनुभव को लेकर यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
देहरादून में प्रशासनिक फेरबदल के तहत ADM जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है, जो जिले की विकास योजनाओं और परियोजनाओं की निगरानी की कमान संभालेंगे।
इसके अलावा, IAS सोनीका को HRDA की नई उपाध्यक्ष (VC) नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर अब अंशुल सिंह की जगह लेंगी और हरिद्वार-ऋषिकेश क्षेत्र में विकास योजनाओं को गति देने की जिम्मेदारी निभाएंगी।
प्रदेश में इन तबादलों को शासन की नई रणनीति और प्रशासनिक चुस्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों के अनुसार, सरकार अब जिलों में अनुभवी और गतिशील अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाना चाहती है।


