बिग ब्रेकिंग–बौक्सा जनजाति ने कृषक इंटर कॉलेज में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मासिक धर्म स्वच्छता पर किया जागरूकता सत्र का आयोजन…

देहरादून। एल्डा फाउंडेशन ने बौक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज, शीशांबड़ा, देहरादून में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया। फाउंडेशन की ओर से कॉलेज में एक सैनिटरी वेंडिंग मशीन भी दान की गई। साथ ही सभी छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैडमिंटन चैंपियन और चीफ ऑफिसर हिमांशु रहे, जिन्होंने छात्राओं को खेल और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए। एल्डा फाउंडेशन की ओर से डॉ. पूजा ने सत्र का संचालन किया और लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित जांच और जागरूकता से इस बीमारी से बचाव संभव है।
समन्वयक गुलिस्तां ने कहा कि एल्डा फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में इस प्रकार की पहल लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
छात्राओं ने भी इस सत्र को उपयोगी बताते हुए खुशी व्यक्त की और कहा कि उन्हें पहली बार इतने खुले रूप में मासिक धर्म और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसे विषयों पर जानकारी मिली। एल्डा फाउंडेशन का यह प्रयास महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वाभिमान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


