बिग ब्रेकिंग–खनन माफियायों के पैसे से बनाई भाजपा ने तीस करोड़ की एफडी, हरक रावत के सनसनीखेज खुलासे पर बीजेपी ने किया पलटवार…

खबर शेयर करें -

 

 

 

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने सनसनीखेज़ बयान देते हुए भाजपा क़ो काठघरे मे खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चलाने के लिए 30 करोड़ की FD बनी थी, जिसका पैसा खनन माफियाओं से लिया गया।

 

 

खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की FD

हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार की खनन नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने सीबीआई और ईडी की जांच में क्लीन चिट मिलने का दावा किया और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला।

 

 

उन्होंने कहा कि मैं सच कहूं, भाजपा को चलाने के लिए जो 30 करोड़ की एफडी बनी है, मैंने भी उसमें एक करोड़ रुपये दिए हैं। मैं उस समय वन मंत्री था। मैंने भी खनन माफिया से लाकर पैसा दिया ।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

 

मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच होनी चाहिए

हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे में भी दोष है, मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच होनी चाहिए। वह यहीं चुप नहीं होते हैं। कहते हैं, 30 करोड़ की एफडी में किस-किस ने पैसा दिया है, ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो, पूरी भाजपा जेल में होगी।

 

 

मैं वन मंत्री था तो मैंने रामनगर और हल्द्वानी में जाकर खनन ठेकेदारों से कहा कि 10-10 लाख के चेक लाओ। हरक कहते हैं कि भाजपा सरकार खनन पर अपना डंका पीट रही है, लेकिन खनन पट्टों के आवंटन सही नहीं है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पंचायत चुनाव बवाल, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित...

 

 

खनन घोटाले की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी

उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टे बांटे जाने के नाम पर लूट मची है। आगे वह कहते हैं कि वह खनन के खिलाफ नहीं हैं। खनन होना चाहिए लेकिन तकनीकी तरीके से। आसपास की बस्तियों को नुकसान नहीं होना चाहिए।

 

 

उन्होंने खनन पट्टों के आवंटन की तुलना पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के समय में ऋषिकेश में कथित भूमि आवंटन से की। कहा कि खनन के पट्टों के आवंटन की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पौड़ी पुलिस ने युवक के आत्महत्या मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर किया था अपना वीडियो अपलोड...

 

भाजपा ने किया पलटवार

वहीं हरक सिंह रावत के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम पर कई करोड़ की एफडी है, लेकिन ये समझना जरूरी है कि अगर एफडी बैंक में है तो वहां दो नंबर का पैसा नहीं हो सकता।

 

 

अगर किसी को कोई गड़बड़ लग रही है तो उन्हें कानून की सहायता लेनी चाहिए। लेकिन केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है। इसीलिए हम इसे महत्व नहीं देते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूरे सौर मंडल का चक्कर काट कर पांच बार पार्टी बदल चुके है उनके बारे में क्या बोला जा सकता है।

 

 

Ad Ad Ad