बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता, 48 घंटे में चोरी की 5 बाइक और स्कूटी बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर चोरी की 5 मोटरसाइकिल/स्कूटी के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

 

📅 मामला इस तरह शुरू हुआ

 

दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को काठगोदाम निवासी विकास कुमार मंडल ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दर्ज कराई। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों ने भी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी। शिकायतों के आधार पर थाना काठगोदाम में एफआईआर नं. 133/25, 134/25 और 135/25 पंजीकृत की गई।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

👮‍♂️ पुलिस की तत्परता और कार्रवाई

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने घटनाओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

 

टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौलापुल क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को लाल-काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (UK04AG-1939) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की।

 

🧑‍💼 गिरफ्तार आरोपी

 

1️⃣ सौरभ आर्या, पुत्र योगेश आर्या, निवासी बागजाला, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 26 वर्ष।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

2️⃣ संजय बिष्ट, पुत्र प्रताप बिष्ट, निवासी तल्ला बागजाला, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 24 वर्ष।

 

🔍 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य 4 चोरी की गई बाइक/स्कूटी बरामद कीं। कुल मिलाकर 5 दुपहिया वाहन बरामद किए गए — जिनमें 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी शामिल हैं।

 

🚔 बरामद वाहन सूची

 

1. हीरो एचएफ डीलक्स – UK04AG-1939

2. होंडा स्प्लेंडर प्लस – UK04AG-1250

3. पल्सर 135 – UK04L-0785

4. पुराना मॉडल स्कूटी (चेसिस नं. ME4JF082C68195002)

5. एक्टिवा 4G (चेसिस नं. ME4JF50CMHT18244)

 

📜 आपराधिक इतिहास

 

अभियुक्त सौरभ आर्या पर पूर्व में आर्म्स एक्ट व चोरी से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजय बिष्ट पर भी वर्ष 2023 में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया

 

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

👮‍♀️ अभियान में शामिल पुलिस टीम

 

1. श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम

2. उ.नि. रविन्द्र राणा, प्रभारी चौकी खेड़ा

3. कानि. अशोक रावत

4. कानि. प्रेम प्रकाश

5. कानि. सुरेन्द्र सिंह

 

 

नैनीताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया है।

 

Ad Ad Ad