बिग ब्रेकिंग–रंगों की होली से पहले ज़िन्दगी हो गई बदरंग, साईं मंदिर के पास रईसज़ादों की तेज रफ़्तार मर्सिडीज कार ने चार ग़रीब मजदूरों को कुचला गई जान…

खबर शेयर करें -

देहरादून

 

एक बार फिर से कार एक्सीडेंट की दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें तेज रफ्तार मर्सिडीज कर ने चार लोगों को कुचल दिया है और स्कूटी सवार दो लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

 

बुधवार को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चंडीगढ़ नम्बर की मर्सिडिज कार चालक ने वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 04 मजदूरों व एक स्कूटी यू0के0 07-एई-5150 को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 04 मजदूरों (1) मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष (2) रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष व 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर उत्तराचंल हास्पिटल के डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। स्कूटी सवार 02 व्यक्तियों (1) धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर तथा (2) मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल दुर्घटना में घायल हो गये, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया । दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है, जो उपचाराधीन है। चारो मृतको के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेटर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत की बहन के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे

 

कार सवार व्यक्ति की तलाश हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मृतकों के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त मृतकों का काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहने तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें:  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार विधानसभा में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

 

नाम/पता मृतक…

 

(1) मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष

 

(2) रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष

 

(3) 02 अन्य अज्ञात

 

नाम/पता घायल…

(1) धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।

 

(2) मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।