बिग ब्रेकिंग–नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक और गड़बड़ी का सनसनीखेज आरोप, हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश…
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव में एक मतपत्र में टेम्परिंग अथवा ओवरराइटिंग करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
याचिकाकर्ता की ओर से उनके अधिवक्ता ने वीडियो टेम्परिंग मतपत्र को कोर्ट को दिखाया गया। जिसके बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने याचिकाकर्ता राज्य सरकार व चुनाव आयोग के अधिवक्ताओं व अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों से ये वीडियो व सी सी टी वी देखने को कहा है। ये वीडियो व सी सी टी वी कल गुरुवार की सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में देखी जाएंगी।
सी सी टी वी फुटेज व वीडियोग्राफी जो कि ट्रेजरी के लॉकर में है उसे दिखाने की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगी।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खण्डपीठ ने स्पष्ट किया है कि वीडियोग्राफी व सी सी टी वी कैमरे की फुटेज देखने दोनों पक्षों के तीन-तीन अधिवक्ता, चुनाव आयोग के अधिवक्ता व दोनों प्रत्याशी यानी कुल 9 लोग शामिल होंगे। इसके अलावा आसपास भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी एस पी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र की होगी ।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 22 मत पड़े थे। जिनमें से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल को 11 व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 मत मिले थे । जबकि एक मत रदद् हुआ है।
इसी रद्द मत में टेम्परिंग का आरोप है। जिसमें 1 के ऊपर से 2 किये जाने का आरोप है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को बराबर मत मिले थे और चुनाव परिणाम लॉटरी से निकला था।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…