बिग ब्रेकिंग–नेपाल सीमा पर अलर्ट, सीएम धामी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश…
देहरादून। पड़ोसी देश नेपाल में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर जिलों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।बैठक में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और राज्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने नेपाल सेलगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा स्थिति का विस्तार से जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चलाए जाएं।
उन्होंने साफ कहा कि किसी भी असामाजिक या विघटनकारी तत्व की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, एवं अफवाह और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर सख्ती से नकेल कसने, सोशल मीडिया की निगरानी करने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने जिला प्रशासन को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र की निगरानी में स्थानीय ग्रामीणों, ग्राम समितियों, पुलिस बल और वन विभाग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीमाओं से लगने वाले सभी प्रवेश मार्गों पर नियमित चेकिंग हो और सीमा पार आवाजाही पर विशेष सतर्कता बरती जाए। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएं। बैठक में सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों, सामुदायिक भागीदारी, खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने और केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी इंटेलिजेंस, कुमाऊं कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं रेंज) के अलावा चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसएसबी अधिकारी शामिल हुए।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…