बिग ब्रेकिंग–नैनीताल में अग्निकांड के बाद विकास कार्यों का निरीक्षण, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिए कड़े निर्देश…

0
FB_IMG_1765424444876
खबर शेयर करें -

 

 

 

 

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल नगर क्षेत्र में आग से क्षतिग्रस्त इमारतों और शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

 

सबसे पहले उन्होंने चीना बाबा मंदिर के निकट स्थित शिशु मंदिर स्कूल और पास के दीना होटल में लगे भीषण अग्निकांड से क्षतिग्रस्त भवनों का जायजा लिया। आग से शिशु मंदिर स्कूल की इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण यहां अध्ययनरत करीब 120 विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक भवन चयन की प्रक्रिया की जा रही है। अग्निकांड में एक अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के कारणों की जांच हेतु एक कमेटी गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP नैनीताल के निर्देशन में, नशा तस्करों पर पुलिस की करारी चोट, एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी भारी चरस...

 

 

 

आयुक्त रावत ने कहा कि प्रभावितों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त राहत राशि सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आग बुझाने में फायर ब्रिगेड द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की भी सराहना की।

 

 

 

अग्निकांड स्थल के निरीक्षण के बाद आयुक्त ने मानस खंड मंदिर माला के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति देखी। यहां भोटिया मार्केट की नई दुकानें, मार्ग सुदृढ़ीकरण, दीवारों का पुनर्निर्माण, मुख्य द्वार, लाइटिंग और फिनिशिंग के अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को शेष कार्य एक माह के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पूर्व IPS लोकेश्वर सिंह दोषी करार, RTI कार्यकर्ता से मारपीट का मामला, सरकार को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश...

 

 

 

विगत माह क्षतिग्रस्त हुई माल रोड के उपचारात्मक कार्यों का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और मुख्य अभियंता से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य समय पर और उच्च मानकों के अनुसार पूरे हों।

 

 

 

इसके बाद कुमाऊं आयुक्त ने बिड़ला रोड तथा स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करने और शीघ्र निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। बिड़ला मार्ग पर निर्माणाधीन भवनों की जांच के दौरान उन्होंने सचिव प्राधिकरण और अभियंताओं को सभी स्वीकृतियों और अवैध निर्माण पर हुई कार्यवाही के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पूर्व IPS लोकेश्वर सिंह दोषी करार, RTI कार्यकर्ता से मारपीट का मामला, सरकार को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश...

 

 

 

निरीक्षण के दौरान सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपजिलाधिकारी नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी तथा नगर पालिका ईओ सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *