बिग ब्रेकिंग–26 साल बाद टूटा धैर्य, काशीपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर पर उसकी पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज…

खबर शेयर करें -

 

 

काशीपुर। नगर के मानपुर रोड निवासी गीता कुशवाहा ने अपने पति, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुशवाहा पर उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।

 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 और 85 में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई प्रकाश सिंह बोरा को सौंपी है।

 

शादी के 26 साल बाद उठा कदम

गीता कुशवाह ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2 फरवरी 1999 को डॉ. मनोज कुशवाह से हुई थी। साल 2011 से वह काशीपुर में अपना अस्पताल चला रहे हैं। इसी दौरान पति का व्यवहार बदल गया और अस्पताल में कार्यरत एक नर्स से नजदीकी बढ़ाकर संबंध बना लिए। महिला का कहना है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज में इसका सबूत भी मिला।

 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नेपाल सीमा पर अलर्ट, सीएम धामी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश...  

एक बार ऑपरेशन थियेटर से उन्हें कंडोम, महिला के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और दिल के पेंडेंट तक मिले। इस पर जब उन्होंने पति से सवाल किया तो डॉक्टर ने मंदिर में गंगाजल उठाकर बच्चों की कसम खाते हुए गलती स्वीकार की और माफी मांगी। परिवार और बच्चों की खातिर उन्होंने पति को माफ कर दिया, लेकिन इसके बाद उनके जीवन में प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया।

 

पत्नी के मुताबिक उत्पीड़न की कहानी

महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उन पर झूठे आरोप लगाकर लगातार मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। वह हर समय गाली-गलौज करते और अपमानित करने वाले शब्द कहते – “तू डायन है, तू कुलक्षणी है, तू अलक्ष्मी है…”।

 

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड–धामी सरकार ने लिए ये छह अहम फैसले...

महिला का कहना है कि पति दबाव डालते थे कि लिखकर दो कि नर्स वाले मामले में तुम्हें सिर्फ शक था, तभी मैं घर में रहने दूंगा। अन्यथा वह तलाक देकर उन्हें ऐसे मोड़ पर छोड़ देंगे कि मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

 

पत्नी ने आरोप लगाया कि डॉक्टर अकसर कहते – “तू नॉन मेडिको है, डॉक्टरों की जिंदगी नहीं समझ सकती। मैंने तुझे बच्चे पालने के लिए दिए हैं, उन्हें पाल और मुझे मेरी मर्जी की जिंदगी जीने दे। मेरे राज खोलने की कोशिश की तो तेरा जीवन बर्बाद कर दूंगा।”

 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–विधायक की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला...

अजीबो गरीब आरोप और डराने के तरीके

गीता कुशवाह ने बताया कि पति ने बच्चों पर तंत्र-मंत्र करा कर उन्हें मां के खिलाफ भड़का दिया। छोटे बेटे ने तो पिता के इशारे पर उन्हें गालियां तक दीं।

 

इतना ही नहीं, डॉक्टर आधी रात को श्मशान घाट जाकर वहां से फोटो भेजते, जिससे वह डर जाएं और विरोध करना बंद कर दें।

 

 

 

 

Ad Ad Ad