बिग ब्रेकिंग–देहरादून में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, देशभर से 50 से अधिक टीमें खेल-कुंभ में ले रही हैं भाग…

खबर शेयर करें -

 

 

देहरादून –राजधानी देहरादून में आज 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शानदार शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आई 50 से अधिक टीमों ने भाग लेकर इसे एक भव्य खेल-कुंभ का रूप दे दिया है। युवाओं की ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा की भावना और राष्ट्रीय एकता का यह उत्सव खेल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन रहा है।

यह भी पढ़ें:  ऑपरेशन रोमियो" का कड़ा एक्शन: नैनीताल पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सख्त अभियान...

 

 

 

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक, एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में करेंगे। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, बल्कि खेलों के प्रति बढ़ते रुझान और अवसरों को भी दर्शाता है।

 

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व ऊँचाइयों को छू रहा है। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी खेल अवसंरचना के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार और युवा प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में की त्वरित कार्रवाई, सीएम हेल्पलाइन के उपयोग की अपील, जनता की सुनवाई को नया आयाम...

 

 

 

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री खजान दास सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–लालकुआं पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत हुई कार्यवाही...

 

 

देहरादून एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों का केंद्र बनकर उभरा है, जो राज्य की बढ़ती खेल संस्कृति और युवा प्रतिभाओं के लिए उपलब्ध अवसरों का प्रतीक है।

 

 

 

 

Ad Ad Ad