बिग ब्रेकिंग–चमोली के नंदानगर में बिजली गिरने से 15 घोड़े-खच्चरों की मौत, नौ लापता, पढ़िए पूरी खबर…
चमोली। नंदानगर क्षेत्र में सोमवार रात हुए हादसे ने ग्रामीणों को गहरे दुख में डाल दिया। कनोल गांव के ग्रामीण अपने घोड़े-खच्चरों को चराने के लिए पास के गेल्डुंग बुग्याल भेजे थे। यह बुग्याल रूपकुंड और कुलुविनायक के बीच स्थित है और कनोल गांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। इसी दौरान बारिश के बीच बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
ग्राम प्रधान पूजा देवी और महेंद्र सिंह माही ने बताया कि गांव के कई लोगों के घोड़े-खच्चर इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए। महेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, खड़क सिंह, पुष्कर सिंह खुशहाल सिंह और काम सिंह के खच्चरों की मौत की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर लगभग 15 घोड़े-खच्चरों की मौत हो गई है, जबकि करीब नौ घोड़े अभी भी लापता हैं।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में तुरंत टीम भेजी गई है। टीम के साथ पशुपालन विभाग के डॉक्टर भी रवाना किए गए हैं ताकि मृत और प्रभावित पशुओं का परीक्षण किया जा सके। टीम के लौटने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा उनके लिए बड़ी क्षति है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में घोड़े-खच्चर आजीविका का मुख्य साधन होते हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…