बिग ब्रेकिंग–आईजी रिद्धिम अग्रवाल के स्नेह से महके बचपन के दिन, जूते–स्वेटर पाकर मुस्कुराए 125 जरूरतमंद बच्चे…
हल्द्वानी। कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों की सौगात पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। टीम थाल सेवा के सहयोग से हल्द्वानी स्थित आईजी कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने वीरांगना सोसाइटी में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 125 बच्चों को जूते, मौजे और स्वेटर वितरित किए।
मंगलवार शाम कैंप कार्यालय पहुंचे बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था। आईजी रिद्धिम अग्रवाल के हाथों जब बच्चों को जूते और स्वेटर मिले तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई। कार्यक्रम को और भी खास बनाते हुए कुछ बच्चों ने कविता पाठ किया, जिसे सुनकर आईजी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शाबाशी दी।
इस अवसर पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने टीम थाल सेवा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और वीरांगना सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में टीम थाल सेवा के अध्यक्ष उमंग वासुदेवा सहित राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, स्वाति कपूर, हरित कपूर, कनिका वासुदेवा, रीना मानसेरा, सारिका मित्तल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
