बिग ब्रेकिंग–चलती ट्रेन में चढ़ने से रोका तो आरपीएफ जवान से मारपीट, वर्दी फाड़ी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

हल्द्वानी। खटीमा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने से रोकने पर एक आरपीएफ जवान के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न केवल जवान से हाथापाई की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में जीआरपी काठगोदाम ने तीन अज्ञात सहित एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 1 अक्तूबर को दोपहर लगभग 11:55 बजे की है, जब पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस खटीमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची थी। आरपीएफ के जवान, जो टनकपुर में तैनात हैं, ने जीआरपी कांस्टेबल हरिशंकर मिश्रा के साथ मिलकर ड्यूटी के दौरान देखा कि एक महिला समेत पांच लोग ट्रेन के छूटते समय दौड़कर उसमें चढ़ने का प्रयास कर रहे थे।
सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दोनों जवानों ने उन्हें रोका और ट्रेन रुकवाई। इस बीच महिला और एक व्यक्ति ट्रेन में सवार हो गए, जबकि बाकी तीनों प्लेटफॉर्म पर ही रह गए। तभी तीनों ने आरपीएफ जवान से गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने जवान को जान से मारने की धमकी भी दी और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना के दौरान आरोपियों में से एक का पर्स प्लेटफॉर्म पर गिर गया, जिसमें अमर सिंह नामक व्यक्ति का आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर जीआरपी ने अमर सिंह समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
थाना काठगोदाम के प्रभारी सतपाल पटवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।


