चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार…
चमोली। नशा-मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चमोली पुलिस ने एक और अहम सफलता हासिल की है। 7 दिसंबर 2025 को संयुक्त टीम ने एक महिला तस्कर को 512.20 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। महिला संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस की निगरानी में थी और तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई में कोतवाली चमोली, SOG और अन्य इकाइयों के कुल सात अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। टीम की सतर्कता और तेज कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
