भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े को लेकर कार्यशालाओं का आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिए सेवा के संकल्प…

खबर शेयर करें -

 

 

देहरादून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (2 अक्टूबर) तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के विभिन्न मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

 

मसूरी विधानसभा में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सेवा, सुशासन और समाज कल्याण की भावना को जीवंत रूप देते हुए भाजपा हर वर्ष सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनसेवा का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को इस सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कार्यशाला में कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन, युवा रैली और खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाएं।

 

कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने भी सहभागिता की। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा भाजपा की सेवा भावना का प्रतीक है और हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

करणपुर मंडल, राजपुर विधानसभा में आयोजित कार्यशाला में विधायक खजान दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह समाज को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों तक भी पहुँचना है जो सरकार की योजनाओं से अब तक वंचित हैं और उन्हें लाभ दिलाना है।

 

रायपुर विधानसभा के तपोवन मंडल में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि आज हमें गर्व है कि हम सभी भाजपा परिवार के सदस्य हैं और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनी है, मोदी जी विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित हैं। सेवा पखवाड़ा में सभी कार्यक्रम् व्यवस्थित रूप से संपन्न होंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, राजीव गुरूंग, राहुल लारा आदि भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यशालाओं में सेवा पखवाड़े के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

Ad Ad Ad