एसएसपी ने उत्तराखंड पुलिस में तैनात अर्न्तराष्ट्रीय पदक विजेता “उपनिरीक्षक मुकेश पाल” को आगामी लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिये दी शुभकामनाएं…
उत्तराखंड पुलिस में तैनात अर्न्तराष्ट्रीय पदक विजेता “उपनिरीक्षक मुकेश पाल” को “एस0एस0पी0 नैनीताल” ने आगामी लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिये दी शुभकामनाएं।
कोलंबिया में आयोजित होने जा रही हैं वर्ल्ड पुलिस गेम्स संक्षिप्त विवरणः 17 नवंबर 2024 से 11वें लेटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गैम्स 2024 जो कि कोलम्बिया (अमेरिका) में आयोजित किये जाने हैं।
जिसमें प्रतिभाग कर रहे उपनिरीक्षक श्री मुकेश पाल को आज श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं देने हेतु हल्द्वानी मीटिंग हॉल में समारोह का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के उ0नि0 श्री मुकेश पाल भारत से अपने खेल पावरलिफ्टिंग में चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एसएसपी नैनीताल द्वारा उपनिरीक्षक श्री मुकेश पाल को वर्ल्ड गेम्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही गोल्ड मेडल लाने की अपेक्षाओं के साथ कोलंबिया (अमेरिका) के लिए रवाना किया गया।
इसके पूर्व भी उपनिरीक्षक मुकेश पाल इससे पूर्व वर्ष 2023 में कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए 02 रजत पदक जीते गए हैं। उसके पश्चात बेंगलुरु ओपन नेशनल चैम्पियन शिप 2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के लिए रजत पदक जीतकर पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया।
वर्ष 2024 में पूरे वर्ष चोट/ऑपरेशन के कारण खेल से दूर रहे लेकिन फिर एक बार शानदार फार्म और फिटनेस के साथ एक बार फिर भारत का तिरंगा कोलम्बिया अमेरिका में फहराने के लिए तैयार हैं। इससे पूर्व भी श्री मुकेश पाल कॉमनवैल्थ के साथ रुस, उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लन्दन, न्यूयार्क, आयरलैण्ड, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स अमेरिका,चायना व कनाडा* में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं।
श्री मुकेश पाल उत्तराखंड पुलिस की तरफ से प्रतिभाग करते रहे हैं लेकिन इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर में चैंपियनशिप जीतना सम्पूर्ण प्रदेश के लिये गौरवान्वित पल साबित होने जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपद के शहरवासी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाए प्रेषित की गई हैं।
उक्त समारोह में श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्रीमती विभा दीक्षित सीओ सीबीसीआईडी हल्द्वानी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व सदस्य, नैनीताल पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।