दिल्ली– सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले आधी आबादी उतरी सड़को पर, मांगी दुवाएं…देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जो कि कुछ ही देर में शुरू होगी।

लेकिन उससे पहले बनभूलपुरा के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बड़ी संख्या में महिलाओं ने रेलवे अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने को लेकर दुआएं मांगी।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने कहा कि यह जमीन उनकी है। यहां पर उनके पूर्वज 70 से कई अधिक सालों से अधिक समय से रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

यहां पर वह बिजली का बिल, पानी का बिल और हाउस टैक्स भी दे रहे हैं, लेकिन रेलवे झूठे दावे कर रहा है, उनका कहना है यह जमीन रेलवे की नहीं है और वह हर कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे और आखरी दम तक वह अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक लड़ेंगी।