होली से पहले उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी, लगेगा भारी जुर्माना, छह साल की होगी जेल

खबर शेयर करें -

होली से पहले उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। फूड सेफ्टी विभाग ने एसओपी जारी की है। एसओपी के अनुसार, मिलावटखोरों पर पांच लाख जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, छह साल की जेल होगी।

यह भी पढ़ें:  मनसा देवी मंदिर हादसे में घायलों से मिले सीएम धामी, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

 

खाद्य आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि बॉर्डर पर सख्त पहरा है। साथ ही ऑनस्पॉट टेस्ट सैंपल लिए जा रहे हैं। विजिलेंस सेल और सर्विलांस के जरिए सख्त मॉनिटरिंग शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:  एसएसपी मीणा संभाल रहे चुनाव की कमान, सतत निगरानी, पुख्ता सुरक्षा, निर्भीक होकर करें मतदान...

 

अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसओपी जारी की गई है।