नंदानगर ब्लॉक के धुर्मा कुण्डी में फटा बादल, घाटी का कटा संपर्क

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है वहीं कल देर रात हुई बारिश कई क्षेत्रों के लिए आफत बनकर बरसी कल देर रात चमोली के नंदानगर ब्लॉक के धुर्मा कुण्डी मल्ला मोख क्षेत्र में बादल फट गया। बारिश के पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कई जगहों पर जन-धन की क्षति की सूचना सामने आई है। वहीं प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी है मूसलाधार बारिश का असर संपूर्ण मोख वैली में हुआ है मोक्ष नदी के समीप बसा गांव सेरा भी खतरे के जद में आ गया है और कई सड़के भी जगह जगह जमींदोज हो गई है भारी बारिश के चलते संपूर्ण घाटी का बाज़ार से संपर्क टूट गया है