हल्दुचौड़ में अयोध्या से आये राम मंदिर के पूजित अक्षत कलश पहुंचे घर-घर..

खबर शेयर करें -

अयोध्या से आए हुए पवित्र अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा बमेटा बंगर केशव के ग्राम राधाबगर में घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सरकार ने अगले छह महीने के लिए तीनों ऊर्जा निगमों में लगाई एस्मा (उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम), हड़ताल प्रतिबंधित...

इस दौरान युवा समाजसेवी कार्तिक बमेटा ने सभी परिवार जनों से आगामी 22 जनवरी 2024 को दिवाली के रूप में मनाने के लिए निवेदन किया।

यह भी पढ़ें:  SSP ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ, सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश...

अक्षत वितरण कार्यक्रम मे युवा समाजसेवी कार्तिक बमेटा, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (LBS) भास्कर बमेटा , दीपक बमेटा, नवल बमेटा, नीरज बमेटा, कपिल राणा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

Ad Ad Ad