अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के लोगो का अनावरण किया विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने

खबर शेयर करें -

देहरादून, 25 मार्च 2025 – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज विधानभवन देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतीक चिह्न (लोगो) का आज विधिवत लोकार्पण किया। आपको ज्ञात होगा कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही शोध संस्थान जिसका मुख्यालय गैरसैंण के भराड़ीसैंण में है जिसका विधिवत शुभारंभ भराड़ीसैन में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें:  हल्द्वानी–रेनू अधिकारी को मिला वर्षों मेहनत का फल, राज्य महिला उद्यमिता परिषद की कमान, आप भी दीजिए बधाई...

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह संस्थान संसदीय परंपराओं, विधायी शोध और प्रशिक्षण को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

 

उन्होंने आगे कहा कि संस्थान का यह प्रतीक चिह्न इसकी पहचान को और सशक्त करेगा तथा इसके उद्देश्य को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करेगा। यह प्रतीक चिह्न उत्तराखंड की समृद्ध संसदीय परंपरा, शोध एवं अध्ययन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनीं पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रशासन ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

 

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह संस्थान उत्तराखंड और देशभर के विधायकों, शोधकर्ताओं और संसदीय अध्ययन में रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

यह भी पढ़ें:  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पूजा अर्चना कर किया कन्या पूजन

 

इस अवसर पर विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।