उत्तराखंड– प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने दिए सख़्त निर्देश– बेमतलब हूटर नहीं..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड– अनावश्यक हूटर के प्रयोग पर आम जनमानस पर पड़ने वाले असर को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार का सख्त रुख अपनाया हैं। पुलिस वाहनों में बेमतलब हूटर के इस्तेमाल पर बेहद अहम निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने सभी जनपद प्रभारियों को पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

उन्होंने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों एवं खाली सड़कों पर भी अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आमजनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है। इसलिए सभी जनपद प्रभारियों को अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने हेतु निर्देशित किया है।