हल्द्वानी– पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, सर्राफा कारोबारी गोलीकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार..
हल्द्वानी– सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे गोली कांड के मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस को अवैध देसी तमंचा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मनोज अधिकारी सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी।
मनोज अधिकारी की नौकरी चली गई थी और उससे उस को काफी नुकसान भी हुआ, साथ ही मनोज तिवारी के माता-पिता को भी राजीव ने परेशान किया था, वह अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा से पैसे मांगने लगा, लेकिन राजीव वर्मा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, फिर मनोज अधिकारी ने राजीव को धमकी भी दी।
आखिर में राजीव के ऊपर मनोज अधिकारी ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और वह फरार हो गए।
इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी समेत अन्य दो बदमाशों को भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है, फिलहाल इस पूरे मामले में फरार एक आरोपी जिम्मी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।