अल्मोड़ा–क्वारब की बदहाली पर फूटा गुस्सा, व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला, टैक्सी चालकों ने भी जताया आक्रोश…
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब की बदहाली को लेकर व्यापारियों और आम लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम नगर के व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी नंदा देवी मंदिर में एकत्र हुए और वहां से मशाल जुलूस निकाला। जुलूस लाला बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए कैंट क्षेत्र तक पहुंचा। इसमें व्यापारियों के साथ ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
विधायक मनोज तिवारी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। व्यापारियों ने कहा कि क्वारब समस्या को एक साल बीतने को है, लेकिन समाधान अब तक नहीं निकला। रात के समय आवागमन पूरी तरह बंद है और अब दोपहर में भी भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन समस्या का स्थायी हल निकालने में विफल साबित हो रहा है। इसके चलते ट्रांसपोर्टरों को लंबे फेरे लगाने पड़ रहे हैं और जरूरी सामान महंगे दामों पर मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि रात के समय भी वाहनों की आवाजाही बहाल की जाए और भारी वाहनों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दावों के बाद भी नहीं मिली राहत
व्यापारियों ने कहा कि शासन-प्रशासन ने कई दावे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई राहत नहीं है। हिल साइड के ट्रीटमेंट पर 52 करोड़ स्वीकृत हुए थे, मगर कार्य अधूरा है। वहीं, रिवर साइड पर 17 करोड़ की लागत से बनी सुरक्षा दीवार में दरारें पड़ गई हैं, जिससे निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं।
टैक्सी चालकों का रोष
सोमवार को टैक्सी यूनियन ने भी प्रेस वार्ता कर क्वारब की समस्या को लेकर आक्रोश जताया। पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से रात में आवाजाही बंद है और दिन में भी दिक्कतें बनी रहती हैं। पर्यटकों की कमी से टैक्सी व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जल्द समाधान की मांग की।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…