श्री गौ रक्षा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रतीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सर्व सहमति से यह प्रस्ताव किया पारित…
श्री गौ रक्षा समिति द्वारा आयोजित आज के एक दिवसीय प्रतीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया।
कि गौ माता को राष्ट्र माता बनाए जाने का संकल्प जो विश्व के सबसे बड़े धर्मगुरु भगवान श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा लिया गया है।
उस संकल्प को पूर्ण समर्थन देते हुए यह प्रण लिया जाता है कि जब तक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं किया जाता अथवा जब तक भगवान शंकराचार्य जी स्वयं आदेश नहीं देते तब तक बुद्ध पार्क हल्द्वानी में यह प्रतीक्षा यात्रा क्रमिक रूप से निरंतर चलती रहेगी।
हम बुद्ध पार्क में बैठकर प्रतीक्षा करेंगे की या तो केंद्र सरकार गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें अथवा भगवान शंकराचार्य जी स्वयं इस प्रतीक्षा कार्यक्रम को निरस्त करने का आदेश दें तभी इस कार्यक्रम को स्थगित किया जाएगा।
अन्यथा भविष्य में होने वाली गौ भक्तों की बैठक में प्रतीक्षा कार्यक्रम को उग्र आंदोलन में बदलने की रणनीति भी तैयार की जाएगी जिसमें धरना ,मौन व्रत, सरकारों एवं राजनीतिक दलों की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ तथा आमरण अनशन आदि की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा।
समिति के संयोजक संतोष कबड़वाल ने बताया कि समिति का पंजीकरण भी किया जाएगा और समिति का विस्तार करते हुए प्रत्येक जिलों ब्लॉक एवं महानगरों में कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा सभी गौ भक्तों से आह्वान किया गया कि आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रतिदिन बुद्ध पार्क में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर आचार्य नवीन कुमार कांडपाल, डिंपल पांडे , योगिता बनौला, पंडित गर्वित कांडपाल, हेमंत कुमार, हीरा सिंह कोरंगा, आर्येंद्र शर्मा, बंशीधर जोशी, गीता जोशी, प्रकाश भट्ट, सुरेश टम्टा, गंगा सिंह, हरपाल सिंह, मोहन चंद्र, भवानी दत्त कबड़वाल, शिरोमणि पंत, विशाल शर्मा, भुवन चंद जोशी, भगवत जोशी, यमुना दत्त बेलवाल, दयानंद बेनवाल,
दीपक संभल, पहाड़ी आर्मी संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत, विनोद शाही, पंडित मदन मोहन जोशी, फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू , भगवंत सिंह राणा, कमलेश सिंह, पीयूष जोशी, हरीश पनेरु पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, नारायण सिंह बर्गली, पवन रावत, तरुण कुमार ,प्रवीण आर्य, हरीश सिंह भंडारी, भानु कबड़वाल, पंकज नैनवाल, सागर भोज, मनोज कविदयाल, दुर्गादत्त कबड़वाल, उमेश राणा आदि उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…