अच्छी पहल–स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रक्तदान का आयोजन…

खबर शेयर करें -

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कईं लोगों की जिंदगियां बचा सकता हैं. इस बात का एहसास हमें तब होता हैं जब हमारा कोई अपना जिंदगी औऱ मौत के बीच किसी अस्पताल में जूझ रहा होता हैं उस वक़्त हमारी नींद खुलती है और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहत करते हैं।

अनायास बीमारी या दुर्घटना का शिकार हममे से कही भी कभी भी हो सकता हैं. आज हम सभी शिक्षित–सभ्य समाज के नागरिक है जो केवल अपनी ही नही वरन दूसरों की भलाई के बारे में भी सोचते है तो क्यों ना हम सभी रक्तदान के पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करें. आओ हम सभी एक संकल्प लें. अपने आस पास के एक इंसान को कम से कम रक्त के अभाव में तो दम नहीं तोड़ने देंगे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

हल्द्वानी–9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर मुखानी स्थिति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

रक्तदान शिविर का आयोजन बलराम प्रसाद गुरु जी और इंद्रजीत सिंह ने विचार गोष्ठी और छात्र छात्राओं को अभाविप के बारे में जानकारी देते हुए किया।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने सभी के सहयोग से 75 यूनिट रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

रक्तदान करने वालो में यतिन पाण्डे, राजेंद्र पवार, सूरज बोरा, शोभित कुमार, आयुष जोशी, दीपेंद्र कुलयाल, जानकी दानू, स्वाति अधिकारी, उर्मिला बोहरा आदि मौजूद रहे।

इस दौरान जिला संयोजक कौशल बिरखनी, यतिन पांडे, विभाग संयोजक सूरज रमोला, नगर मंत्री निखिल सोनकर, शिप्रा बसेरा, अंजली, आलोक त्रिपाठी, महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad