बिग ब्रेकिंग–PCS की परीक्षा पास करके कंचन ने दी सपनों को उड़ान, बनी उद्यान विकास अधिकारी…
उत्तराखण्ड की पीसीएस पास कर कंचन शाही ने किया गौरवान्वित, बनी उद्यान विकास अधिकारी।
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अपना कमाल दिखाकर ना केवल अपने सपने को पूरा कर रही है, वरन परिजनों सहित राज्य का भी नाम रोशन कर रही हैं।
उत्तराखण्ड पीसीएस जारी सूची में नैनीताल जिले की रहने वाली कंचन शाही ने भी परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की है और उनका चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर हुआ है।
कंचन शाही वर्तमान में किच्छा सोसायटी में गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जनपद अंतर्गत हल्द्वानी की निवासरत कंचन बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं , इनकी प्रारंभिक शिक्षा वेदा स्कूल डीडीहाट पिथौरागढ़ से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से पूरी की, स्नातक की डिग्री 2018 में गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से ली।
कंचन ने बताया उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दून विश्वविद्यालय देहरादून से का रूख किया, एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट की उपाधि प्राप्त की। कंचन शाही के शिक्षा में रुकना तो था ही नहीं उनके द्वारा बताया गया कि स्वयं किताबों एवं इन्टरनेट के माध्यम से तैयारी की 2021-लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने व अपनों के नाम नया कीर्तिमान।
वर्तमान में गन्ना विकास निरीक्षक पद किच्छा में केन डेवलपमेंट एंड शुगर केन उत्तराखंड में कार्यरत कंचन शाही ने कामयाबी का श्रेय परिवारजनों, दोस्तों गुरुजनों को दिया है।
कंचन ने कड़ी मेहनत और स्वयं के संसाधनों से पीसीएस परीक्षा में सफलता पाई है। कंचन ने बताया कि मन में दृढ़ संकल्प हो तो अपने लक्ष्य को पाने में जरूर कामयाब होगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…