Breaking:- ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर देहरादून पुलिस, संदिग्धों को थाने लाकर की जा रही पूछताछ

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

 

पुलिस की ओर से संवदेनशील और अति संदेनशील इलाकों में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार ऐक्शन के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। बुधवार सुबह से ही पुलिस की ओर से जिले के शहरी और देहाती इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में ट्रैवल हिस्ट्री वाले दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

 

पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस की ओर से संदिग्धों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जारी है। सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्धों के जरूरी सरकारी कागजातों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धाें के सत्यापन के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार अब कम अंतराल में करेगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें, प्रस्तावों पर तेजी से होगा काम

 

 

पाकिस्तान पर हमले के बाद देहरादून पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की ज्वाइंट टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह से ज्वाइंट टीम की ओर से चेकिंग चलाई जा रही है। शहरी इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया है।

 

 

जबकि, देहरादून जिले के ग्रामीण इलाकों में विशेषतौर से सघन सत्यापन अभियान को चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पैदल यात्रा कर करेंगे बूढ़ा भरसार मंदिर के दर्शन

 

उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दूसरे देशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसी के साथ ही यूपी से सटी उत्तराखंड की सीमाओं में भी चेकिंग अभियान को चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्धों पर विशेषतौर से नजर रखी जा रही है।

 

 

पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली कारों सहित अन्य गाड़ियो की सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्धाें से पूछताछ के साथ ही कागजातों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है।