कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब और मांस पर पाबंदी, सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार मे श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने समन्वय बैठक में निर्णय लिया कि कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी शराब की दुकानों को ढका जाएगा और मांस की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...


जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सार्वजनिक रूप से शराब सेवन पर रोक रहेगी और विशेष प्रवर्तन टीमें निगरानी करेंगी। नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने व्यापारियों व स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे यात्रा की मर्यादा बनाए रखने में सहयोग करें। शांति, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह पहल श्रद्धालुओं की भावनाओं के सम्मान का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

Ad Ad Ad