मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीत चुकी भाजपा की सक्रिय सदस्य ने ठोकी मेयर पद पर ताल, पार्टी जतायेगी भरोसा तो उतरूंगी खरी..आभा गोस्वामी
हल्द्वानी–जनमानस के दिलों में बढ़ते विश्वास का नाम हैं आभा गोस्वामी, समाज सेवा के क्षेत्रं में अद्वेितीय आर्दश तथा भारतीय जनता पार्टी की निष्ठावान सिपाही भी हैं. आभा एक सहज सरल प्रकृत्ति की धनी महिला है। सदा ही बेजुबानों की सेवा को आतुर आभा जन सेवा के क्षेत्रं में अद्वितीय आर्दश भी है।
जीवन के कुरूक्षेत्र में वही सफल योद्वा है, जिसकी भावना सदैव जनकल्याण के प्रति हृदय में भरी हुई है, जिसका लक्ष्य बिना किसी स्वार्थ के समाज तथा बेजुबानों की सेवा को ही समर्पित है, कर्म की कुशलता में जो निष्काम कर्म योगी है, विराट कर्म पथ की निस्वार्थता की ऐसी ही अद्भूत झलक का नाम हैं–आभा गोस्वामी।
सामाजिक क्षेत्र की अद्वेितीय हस्ती श्रीमती आभा की समूचे राज्य की समाज में एक अलग ही छवि है, यह छवि उनके निस्वार्थ कर्मों की वजह से है, जन जन तथा बेजुबानों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझने वाली आभा भारतीय जनता पार्टी की निष्ठावान सिपाही भी हैं।
स्थानीय जनमानस में अंधिकाश लोगों का उन्हें अपार स्नेह प्राप्त भी है। जनता के इस स्नेह को वो अपना सौभाग्य मानती हैं।
यह एक अकाट्य सत्य है कि बेजुबानों के लिए वे एक समाजसेवी नही बल्कि एक मसीहा भी है, एक ऐसी मसीहा जो हमेशा लोगो के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझती है तथा उसके निदान के लिए पल पल तत्पर रहती हैं।
दिल में निर्मलता की आभा का आवरण समेटे श्रीमती आभा का कहना है उनकी दृष्टि में बेजुबानों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म व कार्य नही है, इस कार्य में उन्हें बड़ा आनन्द मिलता है, कई स्थानों पर लोग उन्हें अपना आर्दश मानकर उनसे मार्गदर्शन भी लेते है।
आपको बताते चले की श्रीमती आभा रामपुर रोड स्थित हिडन लीफ कैफे के ओनर श्री ललित गोस्वामी की धर्मपत्नी हैं, तथा जिन्होंने सरकारी कई वर्षों तक सरकारी नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़कर बेजुबानों की सेवा करने का फैसला लिया हैं।