ट्रांसपोर्ट नगर के जीतपुर नेगी क्षेत्र में महिला पर चाकू से वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारदार चाकू भी बरामद…
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर के जीतपुर नेगी क्षेत्र में महिला पर चाकू से वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारदार चाकू भी बरामद।
संक्षिप्त विवरण: दि0-04.08.2024 को ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी में एक महिला पर चाकू से वार करने की वारदात के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 283/2024 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनस्थल के आसपास के सीसीटीवी का अवलोकन तथा मुखबिर मामूर कर अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी कर मामले में आरोपी को कल दिनांक
06.08.2024 की सायं को हैडा गज्जर के पास हल्द्वानी से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायद चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में बड़ोत्तरी धारा 4/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त, अर्जन राजपूत पुत्र हरवंश सिह निवासी मंशाखेड़ा शीषगढ़ जिला बरेली उम्र–22 वर्ष। अभियुक्त से बरामद 01 अदद नाजायद चाकू।
गिरफ्तारी टीम
▪️ उ0नि0 विजय मेहता–चौकी प्रभारी मण्डी।
▪️कानि0 अनिल टम्टा–चौकी टीपीनगर।
▪️कानि0 तारा सिंह–चौकी टीपीनगर।