कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में ABVP ने लहराया परचम, 36 और कॉलेजों में भी विद्यार्थी परिषद के जीते अध्यक्ष…

उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 36 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई ने 24 कॉलेजों में जीत हासिल की, जबकि अन्य संगठनों ने 33 कॉलेजों में।
उत्तराखंड के 36 कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष जीते
छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने राज्य के 36 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई इस बार भी अन्य छात्र संगठनों से पीछे रही है। अन्य को 33 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर जीत मिली है, जबकि 24 कॉलेजों में एनएसयूआई के अध्यक्ष बने हैं।
चार कॉलेजों में खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी थी। इधर, बेरोजगारों के आंदोलन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र संघ चुनाव में जीत से भाजपा को भी बड़ी राहत मिली है। उत्तराखंड के 97 कॉलेजों में शनिवार को छात्र संघ के चुनाव हुए। दून समेत अधिकांश कॉलेजों में चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नहीं नजर आया।
अधिकांश स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव और शाम तक मतगणना भी पूरी कर रिजल्ट जारी कर लिए गए। यूकेएसएसपी पेपर लीक मामले के बाद राज्य में चल रहे बेरोजगारों के आंदोलन से विद्यार्थी परिषद के लिए छात्र संघ चुनाव चुनौतीपूर्ण माने जा रहे थे, क्योंकि दून में आंदोलनरत युवाओं की ओर विद्यार्थी परिषद के खिलाफ वोट की अपील तक की गई।
हालांकि छात्र राजनीति के लिहाज से बसे महत्वपूर्ण डीएवी पीजी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद जीत दर्ज करने में कामयाब रही। देहरादून जिले में नौ कॉलेजों में हुए चुनाव में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी पांच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। एनएसयूआई ने एमकेपी, मसूरी कॉलेज और डीबीएस कॉलेज में जीत करने में दर्ज रही।
श्रीनगर गढ़वाल समेत पौड़ी जिले में एबीवीपी को पांच, एनएसयूआई और अन्य को दो-दो कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर जीत मिली है। गढ़वाल में 17 कॉलेजों में एबीवीपी को मिली जीत चमोली जिले के चार कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद और दो में एनएसयूआई के अध्यक्ष बने हैं।
रुद्रप्रयाग के दो कॉलेजों में छात्र संघ अध्यक्ष पद अन्य उम्मीदवार विजयी रहे। उत्तरकाशी के तीन कॉलेजों ने एबीवीपी और दो पर अन्य, टिहरी जिले के 14 में पांच-पांच कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद और अन्य अध्यक्ष के जीतने में कामयाब रहे।
एनएसयूआई को चार कॉलेजों में जीत मिली। निर्विरोध जीते 27 पर विद्यार्थी परिषद का दावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव ऋषभ रावत ने दावा किया कि पूरे राज्य के 90 फीसदी कॉलेजों में एबीवीपी ने जीत दर्ज की है।
उन्होंने इस जीत को छात्रों का समर्थन करार दिया और कहा कि विद्यार्थी परिषद ने पहले ही 27 कॉलेजों में निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी। इन स्थानों पर जारी थी मतगणना देहरादून के डाकपत्थर के साथ ही कुमाऊं के हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर के कॉलेजों में शनिवार रात नौ बजे खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी थी।


