Inspiration पब्लिक स्कूल‘ में हुआ सनसेट स्टाइल फैशन शो’ का आगाज…
नैनीताल/हल्द्वानी–इंस्पिरेशन पब्लिक में ‘सनसेट स्टाइल फैशन शो’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा, कॉर्डिनेटर प्रियंका शर्मा, नन्हें स्कॉलर द्वारा किया गया।
फैशन शो में कक्षा नर्सरी, एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के स्कॉलर्स ने भाग लिया। सभी विद्यार्थीयों ने सुन्दर वस्त्रों मे सज धज कर स्टेज पर आत्मविश्वास से आकर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी।
इस फैशन शो में निर्धारित केटेगरी में कक्षा नर्सरी के सनसेट स्टार बने मास्टर अप्रामे और मिस लावन्या, सनसेट स्टनर बने मास्टर तनिष्क दहिया, मिस कल्यानी, इवनिंग एलिगेन्स का ताज मास्टर अदनान तथा मिस रिद्धिमा को गया।
ट्वीलाइट टिंव्कलस बने मास्टर शिवांश जोशी तथा मिस सानविका, गोल्डन ग्लो के लिए मास्टर अर्थव तथा मिस मान्या को गया।
कक्षा एल0के0जी0 से सनसेट स्टार मास्टर आद्विक, मिस तनीशी, मास्टर हर्ष, मिस सान्वी बने। इसी क्रम में सनसेट स्टनर मास्टर श्रेयांश, मिस ध्रुवी, मास्टर दक्षेस, मिस बन्शिका बने।
क्रिमसन क्यूटी पुकारा गया मास्टर जुहान, मिस दिव्यांका, मास्टर दक्ष कुमार, मिस कनिका को। इवनिंग एलिगेन्स मास्टर युवराज, मिस वान्या, मिस सृष्टि, मिस श्रेष्ठा को, टिंव्कल ट्व्लिाइट का खिताब मास्टर दिव्येश, मिस लावान्या, मिस शान्वी, मिस अडिना को तथा गोल्डन ग्लो बने, मास्टर निकुन्ज, मिस जान्हवी, मास्टर अभिनव तथा मिस गौरवी।
कुछ यू0के0जी0 के सनसेट स्टार बने मास्टर कियॉन, मिस परिक्षिता, मास्टर संकल्प, मिस शिफ़ा। सनसेट स्टनर मास्टर तैमूर, मिस प्रिषा, मास्टर वेदान्श, मिस यशस्वी, क्रिमसन क्यूटी मिस आकृति, मिस तनिष्का, मिस महिमा,
इवनिंग एलिगेन्स बने मास्टर हर्षित, मिस जपलिन, मास्टर हिमाक्ष, मिस आश्वी, टिव्लाइट टिंव्कल बने मास्टर निहित, मिस दिवाया, मास्टर हृयांश, मिस बानी, गोल्डन ग्लो बने मास्टर पृथविक मंडल, मिस मैथिली, मिस दिव्यांश, मिस भूमिका।
निर्णायक मंडल में मिस शिल्पी नेगी, मिस अंकिता चौधरी रहे।
कार्यक्रम का संचालन मिस कनिका पाण्डे, मिस गरिमा मावड़ी द्वारा किया गया। स्टेज साज-सज्जा विद्यालय की मिस रिचा वर्मा, मिस नीरू गोयल, मिस दामिनी दास, मिस गरिमा मावड़ी द्वारा की गयी।
इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।