हरिद्वार– शहर का एक निजी स्कूल जिसने लगाया निशुल्क दंत परीक्षण शिविर. अब हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा भूरी–भूरी प्रशंसा. आप भी पढ़िए पूरी खबर…
हरिद्वार स्थित एम.डी. पब्लिक स्कूल, छोटी नहर कृष्णा नगर, कनखल में उत्तरांचल डेंटल एण्ड मैडिकल रिसर्च इन्टीट्यूट, माजरी ग्रांट, देहरादून की विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चौधरी व चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दन्त परिक्षण कैम्प किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बताया की कि दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसको हमें सुरक्षित रखना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चौधरी ने विद्यार्थियों को डेंटल हाईजीन का ज्ञान दिया। नि:शुल्क लगे इस शिविर में लगभग दो सौ बच्चों समेत समस्त शिक्षिकाओं के दांतों का भी परिक्षण किया गया। बच्चो को दांत साफ़ करने के लिये सही ब्रशिंग मेथड का डेमन्स्ट्रेशन दिया गया। कैम्प में डॉ कल्पना चौधरी द्वारा बच्चों को सही ख़ान पान और दांतों की बीमारी से बचने के सुझाव दिये गए।
प्रशासक अमित शर्मा ने विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चौधरी एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए टीम व इंस्टिट्यूट के प्रयासों को मानवता को समर्पित बताया।
लगभग दिनभर चले इस शिविर को सफल बनाने वाली टीम में स्कूल की शिक्षिकाएं शालिनी, नीलम, रितु, आशा, रीना, डिंपल और एकता उपस्थित रही।