बड़ी खबर–यहां एक बार फिर से महसूस हुए भूकम्प के झटके, पढ़िए पूरी खबर….

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी–उत्तरकाशी में भूकंप के झटके हुए महसूस।

सुबह 8:30 बजे आया भूकंप का झटका।

जिला प्रशासन ने जारी की सूचना।

समस्त तहसील व थाना/चौकियों से अवगत कराया गया हैं कि जनपद में जिला मुख्यालय में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुये हैं। जनपद के अन्य क्षेत्रों में महसूस नहीं हुये हैं। जनपद में संपूर्ण कुशलता है। कोई जन हानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

EQ Parameters:M: 2.8Date: 18/01/2024Time: 08:30:30 ISTLat: 30.78 NLong: 78.40 EDepth: 5 KmRegion: Uttarkashi, Uttarakhand

Ad Ad Ad