उत्तराखण्ड–रैरा और प्राधिकरण के खिलाफ किसान हुए उग्र, यहां बुद्ध पार्क में सैकड़ो किसानो का प्रदर्शन जारी…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज रैरा एवं विकास प्राधिकरण के विरोध में सैकड़ो किसानों और जमीन से जुड़े व्यापारियों ने बुद्धा पार्क में रैरा एवं विकास प्राधिकरण के चल रही तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने विरोध की आवाज को आज बुलंद करने का काम किया, इस पूरे प्रदर्शन को लीड कर रहे ललित जोशी, संजय किलोरा ने अपनी बातों को मजबूती से रखते हुए कहा।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–हाईकोर्ट ने पूछा बिना अनुमति वोट न डालने वाले पांच पंचायत सदस्यों पर क्या की कार्रवाई, डीएम एएसपी के लिए कही यह बात... 

हल्द्वानी की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग है, ऐसे में यहां पर रैरा एवं प्राधिकरण के लागू नही किया जा सकता, लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी चला रहा है, जिसे यहाँ का किसान और जमीन से जुड़ा व्यवसायी नही मानेगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का बड़ा आरोप, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त जांच के निर्देश...

वही प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम प्रतितोष वर्मा, सीओ भूपेंद्र धौनी, सीओ लालकुआं संगीता,बीकोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, समेत बड़ी संख्या में चौकी और थानों के पुलिस मौजूद रही।