उत्तराखंड– हिमांचल में कांग्रेस की जीत उत्तराखंड के लिए बड़ा सबक– हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
हल्द्वानी– उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब हुए, हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत से उत्तराखंड में कांग्रेस सबक लेगी, उन्होंने कहा की उत्तराखंड में कुछ कांग्रेस की अचूक और कुछ कमियां रही हैं, जिनको हमें दूर करना होगा, इसके अलावा उत्तराखंड के लोगों को झूठ और सच में भी फर्क करना पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह जनवरी माह में एक पदयात्रा भी निकालने जा रहे हैं, यह यात्रा भराड़ीसैंण से होते हुए दुधातौली से लेकर भिकियासैंण तक निकाली जाएगी, जिसको लेकर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से आग्रह किया है।
उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को लेकर हरीश रावत ने कहा कि राज्य सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का विकल्प नहीं है, उन्होंने कहा कि यदि युवाओं का भविष्य चाहिए तो उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पर हमें भरोसा करना होगा, लेकिन जो घोटालेबाज हैं उन पर सख्ती कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी।